कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी बोले, 'हां, मैंने कहा था मैं इस्तीफा दूंगा'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने गुरुवार को अपने इस्तीफे वाले बयान पर कहा है कि उन्होंने इस्तीफा देने की बात कही थी। उन्होंने कहा, "मैं राज्य के आप सभी लोगों को बोल रहा हूं कि मुझमें विश्वास रखें। हां, मैंने कल कहा था कि मैं कुछ घटनाक्रमों के चलते इस्तीफा दे दूंगा। कुछ लोग मेरे खिलाफ बातचीत कर रहे हैं जिसके कारण मैंने ऐसा कहा था।"
क्या है पुराना बयान
बुधवार को कुमारस्वामी ने कहा था कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा था, "हां, मैंने कहा था कि अगर कांग्रेस के नेता मुझे निशाना बनाते रहे तो मैं पद छोड़ दूंगा।"
जेडीएस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, "अगर वे (कांग्रेसी नेता) फिर से इस तरह के बयान देंगे तो मैं कितने दिन तक यह सब बर्दाश करता रहूंगा। सत्ता तो अल्पकालिक है। जो चीज स्थायी है वह है आप (पार्टी कार्यकर्ता)। और इस राज्य की साढ़े छह करोड़ जनता है।"
एचडी कुमारस्वामी ने पद छोड़ने की धमकी इससे पहले कांग्रेस विधायक के बयान के बाद दी थी। जिसमें उन्होंने कोऑर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया को अपना सीएम बताया था।
कांग्रेस विधायक के बयान पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा था, "कांग्रेस नेताओं को इन सभी मुद्दों को देखना होगा, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है। अगर वे सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, तो मैं पद छोड़ने के लिए तैयार हूं। वह सीमा पार कर रहे हैं... कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रित करना चाहिए।" बता दें कि कांग्रेस विधायकों ने सिद्धारमैया को अपना नेता बताया था।
क्या बोला था कांग्रेस विधायक ने?
गठबंधन की सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा, "गठबंधन सरकार को सत्ता में आए सात महीने हो गए हैं, लेकिन विकास का काम अभी तक नहीं हुआ है।" सोमशेखर ने आगे कहा, "अगर सिद्धारमैया को पांच साल का और कार्यकाल मिल जाता, तो हम असल विकास देखते।"
सिद्धारमैया ने किया था समर्थन
सिद्धारमैया ने भी इस बात पर अपने समर्थकों का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में एक और कार्यकाल मिला होता, तो उनकी सरकार ने जो विकास कार्य शुरू किए थे, वह पूरे होते। उन्होंने दावा किया कि उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें हराया है। उन्होंने कहा था, "वो स्मीयर कैंपन (झूठे आरोप लगाकर व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर बदनाम करने की योजना) में शामिल थे और उन्हें मुझसे जलन हो रही थी इसलिए उन्होंने मेरी हार को इंजीनियर्ड किया।"
कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिदायत
Post Comment