कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी , AICC सचिव और किसान अध्यक्ष ने भी छोड़ा अपना पद|
![]() |
नई दिल्ली: हाल में आए लोकसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस के खेमे में भूचाल ला दिया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद अपने पद से इस्तीफे देने की बात कह चुके है। वहीं, हार की जिम्मेदारी लेने से कतरा रहे वरिष्ठ पार्टी नेताओं के रुख पर राहुल के बयान के बाद पार्टी में इस्तीफों की बौछार शुरू हो गई। पार्टी महासचिव दीपक बाबरिया समेत एआईसीसी के साथ राज्यों के करीब 150 कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसी बीच शनिवार को AICC सचिव और राजस्थान के सह-प्रभारी तरुण कुमार ने भी राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है।
इधर, किसान कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी नेता उनसे पद नहीं छोड़ने और आमूल-चूल बदलाव करने का आग्रह करते रहे थे मगर संगठन का अपना पद छोड़ने से हिचक रहे थे। मगर हरियाणा प्रदेश के नेताओं के साथ गुरूवार को हुई बैठक में राहुल ने दिग्गजों के हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद छोड़ने के लिए आगे नहीं आने की बात उठा कांग्रेस में अंदरूनी खलबली मचा दी है।
इसी के बाद मध्यप्रदेश के प्रभारी कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया ने यह कहते हुए इस्तीफे की पेशकश कर दी कि हार के लिए अकेले राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं है बल्कि सभी इसके लिए जवाबदेह हैं। राहुल के बाद बाबरिया पार्टी के संगठन का पद छोड़ने की पेशकश करने वाले सबसे बड़े पदाधिकारी हैं और उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष का करीबी भी माना जाता है।
बाबरिया से पहले कांग्रेस की कई राज्य इकाईयों के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्षों, पार्टी के राष्ट्रीय सचिवों के अलावा युवा और महिला इकाई के करीब 150 पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सामूहिक तौर पर अपने इस्तीफे पार्टी अध्यक्ष को भेज दिया।
Post Comment