Header Ads

ads header

Breaking News

ई-टेंडर घोटाले में जब्त हार्ड डिस्क जांच के लिए जाएंगी सीएफएसएल

भोपाल.एक हजार करोड़ के ई-टेंडर घोटाले में जब्त कम्प्यूटर की तीन हार्ड डिस्क जांच के लिए सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेब (सीएफएसएल) भेजी जाएंगी। जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू ने एमपीएसईडीसी के डेटा सेंटर से यह हार्ड डिस्क जब्त की हैं।
ईओडब्ल्यू को 9 टेंडर से संबंधित डेटा रिट्रीव करना है। वहीं, जांच एजेंसी ने ई-टेंडर से संबंधित दस्तावेज संबंधित विभागों से जब्त कर लिए हैं। ई-टेंडर घोटाले की जांच के दौरान खुलासा हुआ था कि छेड़छाड़ भोपाल से ही की गई थी। जांच एजेंसी को नए आईपी एड्रेस भी मिले थे, जिनमें दूसरे कई विभागों में भी गड़बड़ी के संकेत मिले हैं। मध्यप्रदेश में जारी ई-टेंडर में उसकी शर्तों और राशि में फेरबदल करने का बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। ई-टेंडर में घोटाला सिर्फ जल निगम की नल-जल योजना में ही नहीं, बल्कि पीएचई के दूसरे कार्यों, लोक निर्माण विभाग और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम सहित दूसरे कई विभागों में भी किया गया है। शुरुआती जांच में एजेंसी को दो आईपी एड्रेस मिले थे। जिस आधार पर जांच एजेंसी ने दावा किया था कि छेड़छाड़ मुंबई में की गई है। लेकिन जांच जब आगे बढ़ी तो पता चला कि गड़बड़ी भोपाल में बैठकर की गई थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने एमपीएसईडीसी के डेटा सेंटर से वे कम्प्यूटर जब्त किए, जिससे ई-टेंडर में छेड़छाड़ की गई थी।


जब्त दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा :जब्त हार्ड डिस्क से जांच एजेंसी को जल निगम के तीन, लोक निर्माण विभाग के तीन, सिंचाई विभाग के दो और राज्य सड़क विकास निगम के एक टेंडर से संबंधित डेटा रिट्रीव करना है। वहीं, जांच एजेंसी ने इन विभागों से टेंडर से संबंधित सभी दस्तावेज जब्त कर लिए हैं, इनका परीक्षण किया जा रहा है। गवाहों से बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। हालांकि इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

No comments