पुलिस ने चार्जशीट में पहलू खान को गो तस्कर बताया, एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा- कांग्रेस भी भाजपा जैसी है
पुलिस ने चार्जशीट में पहलू खान को गो तस्कर बताया, गड़बड़ी हुई तो दोबारा जांच होगी- गहलोत
- अप्रैल 2017 में गो तस्करी के शक में भीड़ ने पहलू खान से मारपीट की थी, इलाज के दौरान मौत हो गई थी
- चार्जशीट में पहलू और उसके बेटों को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम के तहत आरोपी बनाया गया
- एआईएमआईएम सांसद ओवैसी ने कहा- कांग्रेस भी भाजपा जैसी है,
- अलवर. राजस्थान के दो साल पुराने मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने मृतक पहलू खान (55) के खिलाफ शनिवार को चार्जशीट दाखिल की। इसमें पहलू को गो तस्कर बताया गया है। पहलू, उसके बेटों इरशाद (25) और आरिफ (22) को राजस्थान गोजातीय पशु अधिनियम 1995 के तहत आरोपी बनाया गया है। अप्रैल 2017 भीड़ ने गो तस्करी के शक में पहलू खान को पीटा था। बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जांच भाजपा सरकार में हुई है, अब इसमें कोई गड़बड़ी मिली तो दोबारा जांच होगी।
भाजपा नेता ने कहा- आदतन अपराधी था पहलू
पूर्व विधायक और भाजपा नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा कि पहलू खान, उनके भाई और बेटे आदतन अपराधी थे। जो लगातार गो तस्करी में शामिल थे। उन्होंने कहा कि गो रक्षकों और हिंदू परिषद पर लगाए गए सभी आरोप गलत थे। स्थानीय लोगों ने पहलू खान के वाहन को पकड़ा था। इसमें वे गायों की तस्करी कर रहे थे। उन्होंने ही उन्हें रोका था। उनकी पुलिस हिरासत में मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने उनकी पिटाई नहीं की थी। अब जब उनके खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है, तो कांग्रेस श्रेय ले रही है। लेकिन कांग्रेस ने तब उनके परिवार को वित्तीय मदद दी।
ओवैसी ने कांग्रेस को भाजपा जैसी बताया
चार्जशीट सामने आने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असद्दुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कांग्रेस की सत्ता को भी भाजपा जैसा बताया।
Post Comment