छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक छात्रा की भी मौत
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक छात्रा की भी मौत
राजनंदगांव (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाएं बीजापुर व राजनंदगांव में हुई। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं। क्रॉस फायरिंग में एक स्कूली छात्रा के मारे जाने की भी खबर है।
इसके अलावा एक जवान और एक छात्रा को भी गोली लगी है, जिन्हें जगदलपुर के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर अभी भी फायरिंग चल रही है। बैकअप पार्टी भी घटना स्थल पर पहुंच गई है। इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की आशंका है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ नक्सली भी घटना में मारे गए हैं।
Post Comment