कांग्रेस ने किया धारा 365 का दुरुप्रयोग किया :अमितशाह
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने किया धारा 356 का दुरुपयोग:
नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को लोक सभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह माह बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे परिवारों को आरक्षण देने के प्रस्ताव संबंधी बिलों पर चर्चा जारी है। गृहमंत्री अमित शाह ने लोक सभा मेंकहा, 'विशिष्ट परिस्थिति के कारण राष्ट्रपति शासन का समय बढ़ाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति कांग्रेस के बार-बार धारा 356 के दुरुपयोग के कारण हुई है।' गृहमंत्री ने कहा, ‘ 356 का इस्तेमाल राजनीति नहीं है। 132 बार लागू धारा 356 का 92 बार इस्तेमाल कांग्रेस राज में हुआ। नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंक के लिए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाया है और मुझे यकीन है कि हमारी जनता के सहयोग से हम इसे पाने में सफल रहेंगे।’
गृहमंत्री ने आगे कहा, 'जमात- ए- इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया गया। आतंकियों की मदद करने वालों को प्रीवेंटिव कस्टडी में डाला गया। प्रशिक्षण कैंपों पर लगाम लगाया गया।'
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू कश्मीर से संबंधित दो प्रस्ताव- जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने व आरक्षण संशोधन प्रस्ताव पेश किया। साथ ही उन्होंने राज्य में चुनाव को लेकर कहा कि रमजान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए चुनाव इस वर्ष के अंत तक कराने की तैयारी है।
गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्ताव-
आरक्षण संशोधन के प्रस्ताव को पेश करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के आस-पास गोलीबारी के बीच रहने वाले लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में मौजूदा राष्ट्रपति शासन की अवधि 2 जुलाई को पूरी होने वाली है जिसे 6 माह और बढ़ाया जाना जरूरी है। रमजान और अमरनाथ यात्रा के देखते हुए राज्य में चुनाव इस वर्ष के अंत तक कराने की तैयारी चल रही है।‘ गृह मंत्री ने कहा, ‘यह विधेयक किसी को खुश करने के लिए नहीं है, बल्कि उनके लिए है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट रहते हैं।’
Post Comment