Header Ads

ads header

Breaking News

निभाई पाकिस्तान से दोस्ती ,पुलवामा हमले पर बोले सिद्धू- आतंकवाद का न कोई मजहब, न कोई जात, न कोई देश,


लोगों का निकला सिद्धू पर गुस्सा, पूछा क्या अब पाकिस्तान के पीएम और आर्मी चीफ को गले लगाएंगे?

गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 38 जवान शहीद हो गए, जिसके बाद देश आक्रोश से भरा हुआ है. लोग सोशल मीडिया से लेकर हर सार्वजनिक मंच पर पाकिस्तान और उसकी सरपरस्ती में चल रहे आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू काफी ट्रोल हो रहे हैं.

हाल ही में सिद्धू पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में गए थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के पीएम और आर्मी चीफ को गले लगाया था. अब जनता पुलवामा हमले के बाद ट्विटर पर सवाल पूछ रही है कि क्या अब सिद्धू पाकिस्तान से दोस्ती की वकालत करेंगे.
हालांकि इस बीच सिद्धू ने पाकिस्तान का बचाव करते हुए एक अजीबोगरीब बयान दे डाला है. उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. सिद्धू ने पुलवामा आतंकी हमले को कायरतापूर्ण कार्यवाही करार दिया और इस घटना की निंदा की. उन्‍होंने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

No comments