शहीदों में यूपी के सबसे ज्यादा 12 जवान शामिल, राजस्थान ने भी 5 सपूत खोए
![]() |
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार शाम हुए हमले में शहीद होने वाले सबसे ज्यादा जवान उत्तर प्रदेश के हैं। हमले में अब तक 40 जवान शहीद हो चुके हैं, जिनमें से 12 उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। राजस्थान ने भी 5 सपूत खोए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शहीदों को सलामी दी और उन्हें खोने का दुख जताया है। शहीदों में कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम गुर्जर और राजसमन्द नारायण गुर्जर शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 12 शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली है
इसके साथ ही पैतृक गांव के संपर्क मार्ग का नामकरण भी संबंधित जवानों के नाम पर किया जाएगा। इंडियन एयर फोर्स का C-17 जवान कश्मीर से शहीदों के शव को लेकर आएगा। यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है। इस हमले के बाद देश भर में रोष की लहर है। बताते चलें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे।
इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया। हलमे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। उधर, शुक्रवार की सुबह हमले के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति की बैठक हुई।
बैठक में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, तीनों सेनाध्यक्ष और सीआरपीएफ के डीजी ने भाग लिया। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को कूटनीतिक तौर पर अलग-थलग किया जाएगा। इसके साथ ही पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है।
No comments