Header Ads

ads header

Breaking News

पुलवामा हमले के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन, फूंके पुतले, कई जगह बंद और कर्फ्यू

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश भर में आक्रोश की लहर है। लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में बंद का आह्वान किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर कई जगहों पर कर्फ्यू लगाया दिया गया है। इसी कड़ी में जम्मू में पूरी तरह से बंद है। यहां सभी दुकानें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। लोगों ने जम्मू मुख्य मार्ग तक बंद कर प्रदर्शन किया साथ ही जगह-जगह पर पाकिस्तान का पुतला फूंका। 
जम्मू के अलावा हिमाचल के विभिन्न शहरों में विद्यार्थियों, आम जनता, पूर्व सैनिकों ने सड़कों पर उतरकर इस जघन्य अपराध के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। कुल्लू के ढालपुर मैदान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आतंकवादी हमले के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मांग की कि हमें निंदा नहीं चाहिए, अब एक भी आतंकी जिंदा नहीं चाहिए। इस दौरान आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने रहे पाकिस्तान का पुतला भी फूंका गया। 
 

यूपी के कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन, जलाए गए पाकिस्तान के झंडे

पुलवामा हमले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन
पुलवामा हमले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन 
यूपी के कई इलाकों में भी लोग सड़कों पर उतरे और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतल फूंका। सोनभद्र में जवानों के शहीद होने से नाराज मुस्लिमों ने ताजियादारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन खाकर की अगवाई में रावटसगंज के जामा मस्जिद के पास मेन चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया। यहां मुस्लिमों ने आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ऐसे ही भदोही में जगह-जगह पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। ज्ञानपुर मुख्य तिराहे पर अधिवक्ताओं ने पुतला फूंक कर नारेबाजी की। मऊ जिले के आजमगढ़ मोड़ पर बजरंग दल के कार्यकर्ता और अन्य लोगों ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। 

मथुरा के लोगों ने जवानों की आत्म शांति के लिए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने प्रर्थना सभा कर शहीदों को नमन किया। वही, पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। 

No comments