बार-बार नहीं बदलवा सकेंगे नोट
![]() |
narendra modi mother |
वोटिंग की तरह उंगली पर लगेगी स्याही
सुप्रीम कोर्ट ने नोट बंदी पर दखल देने से किया मना, एक हफ्ते में मांगा जवाब
8 से 10 नवंबर के बीच ज्वेलरी, प्रॉपर्टी खरीदने वालों पर कार्रवाई करेगी सरकार
नई दिल्ली, ईएमएस
नोटबंदी के बाद बैंकों में लग रही लंबी कतारें खत्म करने के लिए सरकार ने नया तरीका निकाला है। आपके अंगुली में वोटिंग के बाद जैसा निशान लगाया जायेगा। वहीं, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने नोट बंदी पर रोक लगाने से मना कर दिया। कोर्ट ने कहा कि हम सरकार के आर्थिक मामलों पर दखल नहीं दे सकते, लेकिन सरकार को 25 नंवबर तक हलफनामा देकर यह बताना होगा कि देश की जनता को समस्या नहीं हो रही है। पर मंगलवार को आर्थिक मामलों के सचिवी शक्तिकांत दास ने कहा कि 500-1000 के पुराने नोटों को जो एक बार बदल लेगा, उसकी उंगली पर स्याही का निशान लगा दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि कुछ लोग अपनी ब्लैकमनी व्हाइट कराने के लिए बेकसूर लोगों को फंसाकर उन्हें बार-बार लाइन में लगा रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा जब देश में वोटिंग के इतर किसी काम में इतने बड़े पैमाने पर लोगों की उंगलियों पर स्याही का इस्तेमाल होगा। दास ने कहा, कुछ लोग एक ही ग्रुप/लोगों को पैसा जमा करने के लिए बार-बार बैंक भेज रहे हैं। इससे लंबी लाइन लग जा रही है। बड़े शहरों में मंगवार से ही ये प्रक्रिया शुरू हो गई।
मंदिर पर नजर
दास ने कहा, देश के मंदिरों और ट्रस्टों से जमा होने वाले पैसे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, मंदिरों और जहां दान का पैसा मिलता है, उनसे कहा गया है कि छुट्टे पैसे बैंकों में जमा कराएं। इससे सिस्टम में लिक्विडिटी आएगी।
शादी में शगुन के लिए चेक दें
शादी जैसे प्रोग्राम में कैश की कमी के सवाल पर सरकार का कहना है कि शगुन चेक में दें। वहीं निजी तौर पर आप एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकाल सकते हैं। वहीं, कारोबारियों के लिए विड्रॉल लिमिट 50 हजार रुपए रखी गई है।
जो नोट नहीं लेगा उस पर कार्रवाई
अगर कोई सरकारी हॉस्पिटल या फॉर्मेसी 500-1000 के पुराने नोट नहीं लेता है (24 नवंबर तक), तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे पकड़े नकली नोट
सोशल मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि 2000 के नए के रंग निकल रहे हैं। इस पर सरकार ने कहा- पुराने नोट में भी रंग निकलता था। दास ने कहा, हम जिस स्याही का इस्तेमाल करते हैं उसे आप थोड़ा कॉटन से रगड़ेंगे तो नोट से कलर निकलेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह करेंसी फेक हो सकती है।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस ने निशान लगाए जाने के फैसले पर भी सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, नाखुन पर इंक लगाने जा रहे हैं, इसका कानून के साथ ताल्लुक नहीं है।
नोट बदलवाने पहुंची मोदी की मां
अहमदाबाद, ईएमएस। सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद जहां आम लोग बैंक की लाइन में नोट बदलवा रहे हैं वहीं पीएम मोदी की माताजी हीरा बा भी 4500 रुपए के नोट बदलवाने बैंक पहुंची। उनके बैंक जाने की खबरें आने के बाद विरोधियों ने फिर पीएम पर हमला बोल दिया है। दरअसल देश के लिए एक बड़ा उदाहरण पेश करते हुए पीएम मोदी की मां हीराबेन भी मंगलवार दोपहर को अपने नोट बदलवाने बैंक पहुंचीं। हीरा बा ने गांधीनगर के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा पहुंचकर पूरे नियमों के तहत लाइन में लगकर 4500 रुपए के नोट बदलवाए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरजीवाल ने इसे गलत ठहराते हुए लिखा कि अपनी वृद्ध मां को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया मैं होता तो खुद जाकर लाइन में लगता।
एक नजर में खास खबर
-कई लोग काली कमाई को करा रहे सफेद, इसलिए हैं लंबी कतारें: सरकार
-नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इनकार
-दिल्ली विधानसभा में हंगामा, केजरीवाल ने कहा-देश में दहशत
-एटीएम में कैश के लिए बैंक और एटीएम पर आज भी लंबी लाइन
-पीएम मोदी की मां हीराबेन ने लाइन में लगकर बदले पुराने नोट
-नोटबंदी से आतंकी परेशान, नहीं मिल रहा पैसा, कश्मीर में पथराव भी बंद हो गया है
-514 अंक गिरा सेंसेक्स, छुआ पांच माह का निचला स्तर
सियासी बोल
मोदी की मां द्वारा बैंक में लाइन लगकर पैसे निकलवाने पर केजरीवाल बोले-मेरी मां होती तो मैं लाइन में लगता, मां को कतई नहीं भेजता।
येचुरी बोले- सरकार सही तरीके से लागू करे फैसला, भाजपा बोली - अपोजिशन प्लान नाकाम करने की साजिश कर रहा है
नोटबंदी पर अखिलेश यादव का मायावती पर तंज, सबसे ज्यादा परेशानी बुआजी को हो रही है
००००००००००
Post Comment