मोदी ने बांग्लादेशी अभिनेताओं के प्रचार पर कसा तंज -घुसपैठियों के दम पर राजनीती अब नहीं चलेगी ,प्रधानमंत्री पद घोटालों के पैसों से नहीं खरीदा जा सकता- मोदी
मोदी ने बांग्लादेशी अभिनेताओं के प्रचार पर कसा तंज -घुसपैठियों के दम पर राजनीती अब नहीं चलेगी
भुवनेश्वर/कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के केंद्रपाड़ा और प. बंगाल के आसनसोल में जनसभाएं कीं। मोदी ने आसनसोल में तृणमूल के चुनाव प्रचार में बांग्लादेशी अभिनेता शामिल होने पर तंज कसा। मोदी ने कहा, ममता दीदी की जमीन खिसक रही है वो बोखला गई है । चुनाव प्रचार में वे विदेशी सितारे लेकर आईं ताकि उनका अत्त्याचार बरक़रार रहे । घुसपैठियों के दम पर राजनीति नहीं चलेगी। स्पीडब्रेकर दीदी की बौखलाहट साफ दिखाई दे रही है।
प्रधानमंत्री पद घोटालों के पैसों से नहीं खरीदा जा सकता- मोदी
मोदी ने शारदा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, मुट्ठी भर सीटों पर चुनाव लड़कर हमारी दीदी प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देख रही हैं। अगर नीलामी से प्रधानमंत्री का पद मिल जाता तो कांग्रेस और दीदी दोनों, जो माल लूटा उसे लेकर आ जाते। दीदी ये प्रधानमंत्री पद नीलामी में नहीं है, जो शारदा, नारदा घोटालों के पैसे से खरीदा जा सके।
Post Comment