Header Ads

ads header

Breaking News

800 टूरिस्ट फंस गए

andmaan NIKOBAAR TRIBES

नेवी ने भेजे 4 जहाज
 नई दिल्ली (SOCIAL MEDIA NEWS) .
अंडमान-निकोबार के हैवलॉक हाईलैंड में भारी बारिश के बाद करीब 800 टूरिस्ट फंस गए हैं। अंडमान प्रशासन ने बचाव कार्य के लिए भारतीय नौसेना की मदद मांगी है जिसके बाद नेवी के चार जहाज भेजे हैं। आपको बता दें कि हैवलॉक आईलैंड और पोर्ट ब्‍लेयर के बीच की दूरी 50 किलोमीटर है।
वहीं खराब मौसम के चलते भारतीय नौसेना के जहाज हैवलॉक नहीं पहुंच पा रहे हैं इसके चलते राहत कार्यों में देरी हो रही है। सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेवी ने अपने चार जहाज आईएनएस बित्रा, बंगाराम, कुंभीर और एलसीयू 38 अंडमान-निकोबार भेजे हैं। ये सभी जहाज वहां फंसे टूरिस्टों को बचाने में मदद करेंगे।

हैवलॉक आईलैंड में फंसे पर्यटकों ने ट्विटर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद की गुहार लगाई।

उधर, मौसम विभाग का कहना है कि यह दबाव अगले 48 घंटों के भीतर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में चक्रवाती तूफान में तब्‍दील हो जाएगा। तूफान के मद्देनजर मछुआरों से कहा गया है कि वे मछली पकड़ने के लिए समंदर में ज्‍यादा दूर नहीं जाएं।