Header Ads

ads header

Breaking News

एनडी तिवारी की बहू अपूर्वा ने ली रोहोत शेखर की जान, पति पत्नी में शादी के बाद से ही अनबन थी |

एनडी तिवारी की बहू अपूर्वा  ने ली रोहोत शेखर की जान, पति पत्नी में शादी के बाद से ही अनबन थी 

  1.   पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में असामान्य मौत की बात सामने आई थी,जिससे हत्या का केस दर्ज हुआ 
  2. रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा के बार-बार बयान बदलने पर पुलिस ने सख्ती की , 
  3. आज गुनाह कबूला,अपूर्वा और रोहित की पिछले साल मई में शादी हुई थी| 
नई दिल्ली. पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने रोहित की  पत्नी अपूर्वा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया  है कि पूछताछ में अपूर्वा ने रोहित को मारने की बात कबूल ली। रोहित की मां उज्जवला तिवारी ने कहा था कि प्रेम विवाह के बाद से ही बेटा-बहू के बीच तनाव था। अपूर्वा परिवार की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी। 16 अप्रैल को रोहित की मौत का पता चला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से मौत की बात सामने आई थी। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने अपूर्वा को दो दिन की हिरासत में भेज दिया है।

रोहित शेखर के नंबर से आखिरी बार कॉल रात 4.10 बजे हुई थी

पुलिस ने अपनी जाँच में, रोहित की गर्दन पर रगड़ के निशान पाए थे। इसके लिए पुलिस ने मंगलवार को अपूर्वा के नाखूनों और बालों को लेकर उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि रोहित की कॉल डिटेल से पता चला है कि वारदात वाली सुबह  करीब 4.10 बजे रोहित के मोबाइल से आखिर बार कुमकुम नाम की महिला को कॉल की गई। कई लैंडलाइन नंबर भी मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रोहित की मौत का वक्त 1.30 बजे से 2.30 बजे के बीच आया है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर कुमकुम को रोहित के मोबाइल से किसने कॉल किया था। टीम हत्या का मकसद जानने की भी कोशिश कर रही है।

No comments