Header Ads

ads header

Breaking News

अयोध्या/ भाजपा ने फिर जताया लल्लू पर भरोसा : देर शाम भाजपा हाई कमान द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में लल्लू सिंह ।

विधायक लल्लू सिंह 
देर शाम भाजपा हाई कमान द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में लल्लू सिंह को घोषित किया फैजाबाद लोकसभा से प्रत्याशी।
कार्यकर्ताओं ने जम कर मनाया जश्न और फोड़े पटाखे।
अयोध्या ( प्रभाकर चौरसिया )
कार्यकर्ताओं ने जम कर मनाया जश्न और फोड़े पटाखे।
 फैजाबाद लोकसभा 54 क्षेत्र से भाजपा ने एक बार फिर से पार्टी के वरिष्ठ और अयोध्या क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय नेता लल्लू सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है ।देर शाम प्रत्याशियों की जो लिस्ट आयी उसमें लल्लू सिंह का नाम फाइनल होते ही उनके समर्थक सहित सभी कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी और देखते ही देखते अयोध्या के सिविल लाइन स्धित भाजपा कार्यालय पर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई।
देर रात तक जहाँ एक ओर लगातार लल्लू सिंह को बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर और मिठाईयाँ बाँट कर जमकर जश्न मनाया ।बधाई देने वालों में मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा , जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल,महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव,क्षेत्रीय मंत्री अशोका द्विवेदी,रीना द्विवेदी,वरिष्ठ नेता मनोज श्रीवास्तव,दिनेश जायसवाल,विजेन्द्र सिंह, डिप्पुल पांडे, बुद्विपाल प्रजापति सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे
बाइट लल्लू सिंह
रिपोर्ट प्रभाकर चौरसिया