-
·
प्रियंका का फैजाबाद से अयोध्या तक 47 किमी का रोड शो शुरू, हनुमानगढ़ी में करेंगी दर्शन
·
रोड शो के दौरान 4 जगहों पर नुक्कड़ सभाएं, 9 स्थानों पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात
अयोध्या. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज से रोड शो शुरू कर दिया है । वे कुमारगंज से अयोध्या के हनुमानगढ़ी तक 47 किलोमीटर का रोड शो कर रही हैं। प्रियंका ने जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा, मोदी, अमेरिका-चीन समेत पूरी दुनिया में हर जगह घूम आए, लेकिन उन्हें अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में जाने का वक्त नहीं मिला।
प्रियंका वाड्रा ने कहा, ''क्या मोदीजी वाराणसी में गांव-गांव में घूमते हैं, नहीं। अपने ही क्षेत्र में प्रधानमंत्री जी को समय नहीं मिला कि एक परिवार से मिलें और उसे गले लगाएं। प्रधानमंत्री अपने प्रचार में व्यस्त रहते है उनके पास वाराणसी के विकास के लिए समय नहीं है | मैंने खुद सोचा कि कुछ ना कुछ तो करते होंगे। स्थिति यह है कि अपने ही क्षेत्र के लिए उन्हें समय नहीं मिला। ये कोई छोटी बात नहीं है।''
आपने कांग्रेस की सरकार देखी है। कांग्रेस की सरकार ने आपको मनरेगा जैसी गढ्ढा खोदने वाली योजना में काम दिया । जब मनरेगा कांग्रेस की सरकार ने बनाया था, तो मकसद था कि हर परिवार को 100 दिन का रोजगार मिलना तय हो। मोदीजी आए तो उन्होंने कहा कि मनरेगा जैसी योजना के लिए पैसे नहीं हैं।''
प्रियंका के उप्र दौरे का आज आखिरी दिन
प्रियंका के तीन दिवसीय उत्तरप्रदेश दौरे का आज आखिरी दिन है। वे सुबह रायबरेली से सड़क मार्ग से फैजाबाद पहुंचीं। इस दौरान अमेठी में उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। प्रियंका रोड शो के दौरान चार जगह नुक्कड़ सभाएं और नौ जगह कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगी।
गंगा यात्रा के बाद अब रामनगरी में प्रियंका
प्रियंका ने 18 मार्च को प्रयागराज के मनैया घाट से गंगा यात्रा की शुरूआत की थी। इस दौरान उन्होंने सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए भाजपा को घेरा। उन्होंने संगम पर बड़े हनुमान की पूजा-अर्चना की तो अक्षयवट के दर्शन किए थे। प्रियंका ने बोट यात्रा कर मंदिर से लेकर मजार पर गई थी। गांधी-नेहरू परिवार से 2016 में राहुल ने अयोध्या का दौरा किया था और अब प्रियंका पहुंचीं हैं।
Post Comment