Header Ads

ads header

Breaking News

पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की : विदेश मंत्रालय

350 आतंकियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी।

पाकिस्तान के एक पायलट को अरेस्ट करने के दावे के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने माना है कि उनका एक पायलट मिसिंग है। प्रेस ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय प्रवक्ता रविश कुमार ने कहा- इंडियन एयरफोर्स ने एक पाकिस्तनी जेट एफ-16 को मार गिराया है। हालांकि इसमें हमारा MiG 21 क्रैश हो गया और इसमें मौजूद पायलट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वाे पायलट उनके पास है। हम इस फैक्ट की जांच कर रहे हैं।
पाकिस्तान के दावे को भारत ने झूठा बताया
 रविश कुमार ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है कि इंडियन एयरफोर्स का सिर्फ एक पायलट लापता है। जबकि पाकिस्तान ने पहले दावा किया था कि उसके हिरासत में दो भारतीय पायलट हैं। एक घायल पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरे पायलट से पूछताछ की जा रही है। पाकिस्तान ने दावे को सच बताने के लिए एक वीडियो भी जारी कर दिया है।

350 आतंकियों के मारे जाने से बौखलाया पाकिस्तान
 इससे पहले 350 आतंकियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने अपनी एयरफोर्स को भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी, जिसे इंडियन एयरफोर्स ने नाकाम कर दिया। साथ ही पाकिस्तान का F-16 जेट भी मार गिराया है। हालांकि उस समय भारत ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी।
 हालांकि पाकिस्तान ने दावा किया है कि आज सुबह एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे इंडियन एयरफोर्स के दो फाइटर जेट को मार गिराया है। पाकिस्तान ने दोनों पायलट को अरेस्ट करने का दावा किया है। पूरे मामले में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विजय गोखले और एयर चीफ मार्शल आरजीके कपूर शामिल हैं।

No comments