Header Ads

ads header

Breaking News

350 आतंकियों के खात्मे के बाद दोनों देशों में चरम पर तनाव, हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने कर ली है ये तैयारी


नई दिल्ली. पुलवामा का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना की कार्रवाई से पाकिस्तानबौखलाया हुआ है। बदला लेने के लिए अगले दिन पाकिस्तान के तीन विमान भारत के पुंछ और राजौरी में घुस आए। उन्होंने बम भी गिराए। लेकिन समय रहते भारतीय वायुसेना ने उन्हें करारा जवाब दिया, जिससे वो भागने पर मजबूर हो गए। भारत ने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया।
एयरपोर्ट लेह, जम्मू, श्रीनगर, चंडीगढ़, पठानकोट और अमृतसरसे यात्री उड़ानें रद्द कर दिया है। उत्तर भारत के सभी एयरबेस को हाईअलर्ट पर रखा गया है। देहरादून एयरपोर्ट से भी हवाई सेवाएं रोक दी गईं हैं। वायुसेना के पायलटों को तत्काल उड़ान भरने के लिए तैयार रहने को कहा गया।
पाकिस्तान ने कर ली है ये तैयारी : पाकिस्तान में भी हलचल तेज हो गई है। पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एयरपोर्ट की घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट को रोक दिया है, जिससे पाकिस्तानी एयरफोर्स वहां से उड़ान भर सके। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने भारतीय वायुसेना के दो विमानों को मार गिराया है। इनमें से एक पीओके में और दूसरा कश्मीर में गिरा। उसका कहना है कि पीओके में गिरे विमान के एक पायलट को उसने गिरफ्तार कर लिया है।

No comments