Header Ads

ads header

Breaking News

भारत के जवाबी हमले के बाद बैकफुट पर पाकिस्तान, इमरान खान ने कहा हम बातचीत को तैयार

  • पाक के 3 विमानों ने बुधवार सुबह पुंछ और राजौरी में भारतीय वायुक्षेत्र का उल्लंघन किया, जवाबी कार्रवाई के बाद भागे
  • बड़गाम में तकनीकी कारणों से एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, 5 की मौत
  • जेटली ने कहा- जब अमेरिका एबटाबाद में घुसकर लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव
  • इमरान ने कहा- अगर जंग हुई तो मैं और मोदी भी इस पर काबू नहीं कर पाएंगे
 पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारत के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन कर दिया। उसके तीन विमान पुंछ और राजौरी में घुस आए। लौटते वक्त कुछ बम भी गिराए। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया। विदेश मंत्रालय ने कहा- जवाबी कार्रवाई के दौरान हमारा एक मिग-21 क्रैश हो गया। प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा- हमारा एक पायलट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह उनके कब्जे में है। हम इसकी पुष्टि अभी नहीं कर पाए हैं।
इसके तुरंत बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा- आज हमने एक्शन लिया, हम यह बताना चाहते थे कि हम भी आपके मुल्क में कार्रवाई कर सकते हैं। लेकिन, इतिहास गवाह है कि दुनिया की सारी बड़ी जंगें मिस कैल्कुलेशन की वजह से हुई हैं। अब वक्त है कि भारत और पाकिस्तान बैठकर बातचीत करे।
पाक की 5 और चौकियां तबाह
कश्मीर में एलओसी पर 12 जगह फायरिंग हो रही है। इसके जवाब में देर रात भारतीय फौज ने पाक की पांच चौकियां तबाह कर दीं। उसके कई सैनिक मारे गए। भारत के पांच सैनिक जख्मी हुए। इस बीच जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में भारतीय वायुसेना का जेट क्रैश हुआ। मौजूदा हालात को देखते हुए अमेरिका ने पाकिस्तान से उसकी जमीन पर मौजूद आतंकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। पुलवामा हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तानं के बालाकोट में हवाई हमला कर जैश के कई ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें 350 आतंकी मारे गए थे।