Header Ads

ads header

Breaking News

यूपी: शिक्षक भर्ती परीक्षा से पहले दो सॉल्वर गिरफ्तार, पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश में छह जनवरी को होने वाली सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले मथुरा से बड़ी खबर आई है। मथुरा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में दोनों ने बड़ा खुलासा किया है। 
दरअसल, हाल ही में संपन्न हुई प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर पकड़े गए हैं। इसके बाद पुलिस ने अब सॉल्वर गैंग पर शिकंजा कस दिया। इसी कड़ी में थाना नौहझील पुलिस ने मंगलवार को सॉल्वर गैंग के दो सदस्य पकड़े हैं। 

दोनों युवक अलीगढ़ के रहने वाले हैं। इनमें मोहित पुत्र वीरपाल निवासी खैर और सोनू पुत्र सुरेश निवासी गांव हाजीपुर, थाना क्वार्सी हैं। इनके पास से दो ब्लूटूथ, कई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस, परीक्षार्थियों की मार्कशीट, सनद बरामद हुई है। 

इतने परीक्षार्थियों को लिया था ठेका

पुलिस की मानें तो सॉल्वर गैंग छह जनवरी को सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 25 परीक्षार्थियों के पेपर सॉल्व कराने का ठेका ले चुका था। बीडीओ की परीक्षा में भी इस गैंग के सदस्यों ने दूसरी की जगह परीक्षा दी है। 

पकड़े गए दोनों सॉल्वरों ने अपने साथियों के नाम विवेक, सौरभ पालीवाल, गौरव कुमार, ऋषि, अरविंद बताए हैं। सॉल्वर गैंग कई जिलों में सक्रिय है। वहीं पुलिस अब इन सभी सॉल्वर की तलाश में जुट गई है।