Header Ads

ads header

Breaking News

सोनिया-राहुल ने रक्षा सौदों में हस्तक्षेप नहीं किया, हमने सीबीआई जांच कराई : पूर्व रक्षामंत्री

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कांग्रेस के पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बचाव किया है। एंटनी ने कहा कि भाजपा सरकार झूठ गढ़ने के लिये एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने रक्षा सौदों में कभी हस्तक्षेप नहीं किया इसे अधिकारियों की टीम द्वारा मूल्यांकन के बाद चुना गया था।

भाजपा पर वार करते हुए ए के एंटनी ने कहा कि जब भी मीडिया ने किसी सौदे में भ्रष्टाचार के बारे में सूचना दी, हमने जांच शुरू की। हमने 5-6 शक्तिशाली कंपनियों को ब्लैकलिस्ट करने का निर्णय लिया, जिनमें एक अमेरिकी, रूसी और सिंगापुर की कंपनी शामिल हैं। यह हमारा ट्रैक रिकॉर्ड था, लेकिन वर्तमान सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड क्या है?

इटली से पल-पल की रिपोर्ट आई कि इस मामले में भ्रष्टाचार हुआ है, केवल मैंने सीबीआई जांच के आदेश दिए ना कि इस सरकार ने। तब हमारी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ इटली में इस केस को लड़ने के लिए एक असामान्य निर्णय लिया। अंतत: हमने केस जीत लिया।

AK Antony, Congress: As former Defence Min, during my time the procurement of took place. I would like to say, categorically, that Sonia Gandhi & Rahul Gandhi never interfered in deals&procurement. was selected after evaluation by team of officials