वहीं दूसरे दिन निर्धारित प्रोटोकोल के अनुसार 9:15 बजे से पहले मुख्यमंत्री सर्किट हाउस से अपने काफिले के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के तहत बड़ा लालपुर से कुछ दूर बनाए गए ऐड़े गांव स्थित टेंट सिटी गए। यहां पर सीएम योगी ने तैयारियों का कुछ देर निरीक्षण किया और इसके बाद सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।
सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सारनाथ में चल रहे विकास कार्यों का प्रेजेंटेशन देखने और गीत रामायण कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण किया। अचानक से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव की वजह से सर्किट हाउस के बाहर तैनात पुलिसकर्मी भी भागते दौड़ते नजर आए. हालात यह हुआ कि मुख्यमंत्री का काफिला निकलने के बाद ट्रैफिक को भी अचानक से ही रोकना पड़ा।
Post Comment