Header Ads

ads header

Breaking News

छत्तीसगढ़ / भाजपा विधायक ननकी राम बोले- पूर्व सीएम को नेता प्रतिपक्ष बनना शोभा नहीं देता

कोरबा. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का फैसला अभी होना बाकी है। इसी बीच कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा के विधायक ननकीराम कंवर ने इस पद के लिए अपनी दावेदारी दिखाने की बात की है। ननकी राम का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री के लिए ये पद शोभा नहीं देता है।

ननकी राम नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदारी पेश करेंगे

  1. 1. प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री रह चुके ननकी राम कंवर ने सोमवार को कहा कि डॉ. रमन सिंह प्रदेश में 15 साल तक लगातार मुख्यमंत्री रहे। अब नेता प्रतिपक्ष बनना उन्हें शोभा नहीं देता है। ननकी राम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के लिए वे खुद दावेदारी पेश करेंगे।
  2. पूर्व सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद अटकलें तेज

  3. 2.पूर्व मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में नेता प्रतिपक्ष का चेहरा फाइनल होने की उम्मीद थी। उनके दिल्ली दौरे से लौटने के बाद इसकी अटकलें तेज हो गई हैं। हार के बाद से ही पार्टी में इस बात को लेकर मंथन चल रहा था कि छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता कौन होगा। पार्टी ऐसे अनुभवी और जुझारू व्यक्ति को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर जोर जरूर देगी जो विधानसभा में जनहित से जुड़े मुद्दों को बेबाकी से उठा सक।

No comments