मध्यप्रदेश / नई व्यवस्था बनाना चाहता हूं, अब जन सुनवाई में विधायक भी बैठेंगे : कमलनाथ
- सीएम ने कहा - छिंदवाड़ा का विकास पूरे प्रदेश में मॉडल बनना चाहिए
- पुलिस अधिकारियों को अपनी वर्दी का सम्मान करना चाहिए
छिंदवाड़ा. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। सोमवार को सुबह उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक ली, इस दौरान उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी गरिमा बनाए रखें। साथ ही उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपनी वर्दी का सम्मान करें। मैं व्यवस्था बदलना चाहता हूं और नई व्यवस्था लागू करना चाहता हूं। अब से जनसुनवाई में कलेक्टर के साथ क्षेत्र के विधायक भी बैठेंगे।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि सालों से बनी व्यवस्थाओं को आज के समय और मांग के अनुसार बदलने की जरूरत है। हमें व्यवस्था में बदलाव करना है। नई सोच के साथ काम करना होगा। छिंदवाड़ा एफडीआईआई में जिला प्रशासन के साथ परिचयात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आंकड़े नहीं चाहिए। काम चाहिए, छिंदवाड़ा को विकास का मॉडल बनाया जाएगा, जनता की संतुष्टि जरूरी है।
वचनपत्र जनता के बीच बना है : हम प्रदेश के लिए नई निवेश नीति लाएंगे। हमने वचन पत्र को बंद कमरे में नहीं बनाया है। यह वचन पत्र लोगों के बीच बना है। जनता और जन प्रतिनिधियों से राय मशविरा करके बना है। हम इसके अनुसार काम करेंगे।
पाला प्रभावितों इलाकों में सर्वे के निर्देश दिए : इस दौरान सीएम कहा प्रदेश में पाले से प्रभावित किसानों को सहायता देने से पहले सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे में तहसीलदार, पटवारी के अलावा जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, चाहे वे किसी भी पार्टी के हो।
योजनाओं के डिलिवरी सिस्टम में सुधार की जरूरत
- योजना तो हम बना लेते हैं लेकिन उसका डिलीवरी सिस्टम क्या है? हमें डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करना होगा।
- कमलनाथ ने फिर दोहराया कि मैं कोई घोषणा और वादा नहीं करूंगा। मैंने छिंदवाड़ा में हाईवे बनवाया और ट्रेन चलवाई, लेकिन ना तो इसका कभी उद्घाटन किया और ना ही इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि काम होगा तो सभी को पता चल जाएगा।
- मैं कोई भी काम करता हूं या निवेश लाता हूं तो सबसे पहले ये देखता हूं कि उसका परिणाम क्या होगा। मैंने स्किल सेंटर बनाए तो रोजगार को ध्यान में रखकर बनाए। आगे भी जो काम होगा, वो उसके परिणाम को ध्यान में रख कर होगा।
- हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराना। हम इसी को ध्यान में रख कर योजनाएं बनाएंगे। हम परिणाम को ध्यान में रख कर काम करेंगे।
- कमल नाथ छिंदवाड़ा के विकास मॉडल और मप्र के विकास के लिए अपने विजन पर चर्चा कर रहे हैं।
छिंदवाड़ा में लगेंगे 238 सीसीटीवी कैमरे
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संवाद के लिए वेबसाइट लॉन्च की। इसके साथ ही छिंदवाड़ा 238 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रशासकीय भवन रक्षित केंद्र, पुलिस लाइन एवं प्रशासकीय सह प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया।
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संवाद के लिए वेबसाइट लॉन्च की। इसके साथ ही छिंदवाड़ा 238 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा पुलिस लाइन में सीसीटीवी कंट्रोल रूम, प्रशासकीय भवन रक्षित केंद्र, पुलिस लाइन एवं प्रशासकीय सह प्रशिक्षण भवन का लोकार्पण किया।


No comments