Header Ads

ads header

Breaking News

अब भोपाल की विशेष कोर्ट में ही सुने जाएंगे नेताओं से जुड़े व्यापमं घोटाले के केस

जबलपुर.  बहुचर्चित व्यापमं घोटाले से जुड़े प्रकरणों  में फंसे विधायकों और सांसदों की ट्रायल अब भोपाल में गठित विशेष कोर्ट में ही की जाएगी। चीफ जस्टिस हेमंत गुप्ता के आदेश पर हाईकोर्ट के ओएसडी वरुण पुनासे ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए भोपाल के अपर सत्र न्यायाधीश सुरेश सिंह को नामांकित किया गया है। वे ही इन मामलों की सुनवाई करेंगे। जज का क्षेत्राधिकार पूरा मध्यप्रदेश होगा। इनमें विधायकों और सांसदों के खिलाफ व्यापमं घोटाले और उससे जुड़े वे सभी मामले शामिल होंगे, जिसमें सीबीआई और एसटीएफ द्वारा जांच की जा रही है। ये प्रकरण प्रदेश की संबंधित अधीनस्थ अदालतों से भोपाल ट्रांसफर किए जाएंगे।