Header Ads

ads header

Breaking News

सपाक्स समाज सभी वर्गों का सामान रूप से भला चाहता है

भोपाल। 
सपाक्स समाज सभी वर्गों का समान रूप से भला चाहता है लेकिन भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधि पिछड़ा वर्ग का हित नहीं चाहते। यही वजह है कि एट्रोसिटी एक्ट जैसा कानून में सुप्रीम कोर्ट के कहने के बाद भी केंद्र ने सुधार नहीं किया।
यह बात सपाक्स समाज संस्था के संरक्षक व पूर्व सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी ने बुधवार कही। वे पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रशिक्षण में सांसद ताम्रध्वज साहू व सरदार सिंह डंगस के द्वारा बीते दिनों सपाक्स का विरोध करने के संबंध में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि पिछड़ा वर्ग को मप्र में 27 के बजाय 14 फीसदी आरक्षण दिया। तब कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। कांग्रेसी केंद्र व राज्य में वे लंबे समय सत्ता में रहकर भी चुप रहे। केंद्र में 50 फीसदी आरक्षण की सीमा में 27 फीसदी पिछड़ा, 12.5 फीसदी एसटी व 10 फीसदी एससी को है, परंतु प्रदेश में अनुपातिक रूप में एसटी व एससी में कमी न कर केवल पिछड़ा वर्ग में 13 फीसदी की कमी कर 14 फीसदी ही आरक्षण दिया। यदि कांग्रेस और भाजपा पिछड़ों के हितैषी होते तो पिछड़ा वर्ग को मप्र में 27 फीसदी आरक्षण मिलता।

No comments