Header Ads

ads header

Breaking News

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लेकर आए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश; भोपाल में मुख्यमंत्री को सौंपा, रथ में निकली यात्रा

भोपाल. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश दोपहर 2:30 बजे भोपाल पहुंच गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली से आए अस्थिकलश लेने राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से अस्थि कलश को लेकर सीधे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय लाया जा रहा है। जहां अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।
एयरपोर्ट से एक यात्रा निकाली जा रही है, इसके लिए एक रथ तैयार किया गया है, इसमें कलश को रखकर पार्टी कार्यालय पहुंचकर यात्रा का समापन होगा। इसके पहले बुधवार को सुबह 9 बजे एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश सौंपा।
दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंत्री रामपाल सिंह, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा और कार्यालय मंत्री राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे। अस्थि कलश को दोपहर एक बजे बजे दिल्ली से एक विशेष विमान द्वारा भोपाल लाया जा सकता है। 2:30 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर पर पहुंचने के बाद अस्थि कलश ससम्मान भाजपा प्रदेश कार्यालय दीनदयाल परिसर लाया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थियां प्रदेश की प्रमुख नदियों में प्रवाहित की जाएंगी। एक कार्यक्रम ग्वालियर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक निवास पर किया जाएगा, जहां उनकी दत्तक पुत्री नमिता भट्टाचार्य प्रमुख रूप से शामिल रहेंगी। 

No comments