2 लाख करोड़ रुपये की काली कमाई मिली
-मुंबई के परिवार ने स्वीकार की काली कमाई, आईटी विभाग ने शुरू की जांच
- आयकर विभाग ने कहा- हम इसे अघोषित संपत्ति नहीं मानते
- खुलासा करने वाले लोगों को किया जा रहा उपयोग
दीपक राय, भोपाल। अहमदाबाद के महेश शाह के खुलासे के बाद एक और बड़ी रकम का खुलासा सामने आया है। इस बार मुंबई के एक परिवार ने दो लाख करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का किया खुलासा, आयकर विभाग ने शुरू कर दी है। हालांकि आयकर विभाग ने इस खुलासे को खारिज कर दिया है। वित्त विभाग के अनुसार मुंबई के एक परिवार द्वारा 2 लाख करोड़़ रुपये की अघोषित आय स्वीकार की गई है और अहमदाबाद के महेश शाह द्वारा स्वीकार की गई 13 हजार करोड़ की संपत्ति को हम स्वघोषित संपत्ति नहीं मानते, जरूर यह पैसा किसी और का है और किसी और के द्वारा यह संपत्ति की घोषणा करवा दी गई।
-किसनेे किया खुलाासा
गौरतलब है कि मुंबई के चार लोगों के परिवार ने यह खुलासा किया था। आयकर विभाग के अनुसार, जरूरी जांच के बाद सामने आया कि जिन लोगों ने संपत्ति का खुलासा किया वे संदिग्ध हैं। साथ ही अंदेशा है कि शायद इन लोगों का दुरुपयोग किया गया हो। इस रकम का खुलासा करने वाले परिवार के सदस्यों के नाम अब्दुल रज्जाक मोहम्मद सैयद(खुद), मोहम्मद आरिफ अब्दुल रज्जाक सैयद(बेटा), रूखसाना अब्दुल रज्जाक सैयद (पत्नी) और नूरजहां मोहम्मद सैयद(बेटी) हैं।
-45 प्रतिशत टैक्स देकर सफेद करने की कोशिश
सरकार की ओर से एक अक्टूबर को बताया गया था कि 65250 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ है। बाद में इसमें सुधार कर आंकड़ा 67382 करोड़ रुपये बताया गया था। केंद्र सरकार ने अघोषित आय का खुलासा करने के लिए योजना शुरू की थी।
इस योजना के तहत 30 सितंबर तक सरकार को 45 प्रतिशत टैक्स देकर अघोषित आय घोषित की जा सकती थी। इसके तहत अघोषित आय पर टैक्स चुकाने के बाद आय की स्वैच्छिक करने वाले पर आयकर विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होनी थी।
-महेश शाह के बयान रिकॉर्ड कर छोड़ा, आज फिर बुलाया
13,860 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी का खुलासा करने के बाद गिरफ्तार हुए गुजराती व्यापारी महेश शाह को आयकर विभाग ने छोड़ दिया है। विभाग ने शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद घंटों पूछताछ की और शाह के बयान रिकॉर्ड किए थे। इसके बाद शाह को छोड़ दिया गया है और सोमवार को फिर आने के लिए कहा है। आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक विमल मीणा ने रविवार को बताया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महेश शाह का बयानों को रिकॉर्ड कर लिया है। बता दें कि महेश शाह को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने शनिवार को हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद शाह के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी गई है।
Post Comment