लखनऊ में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दिनेश शर्मा ने यह बातें कही। उन्होंने हालांकि इस मौके पर मायावती और सांसद डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने सरकार पर आरोप लगाने का काम किया है लेकिन इसके लिए सार्थकता और सत्यता भी होनी जरूरी है।
शर्मा ने कहा, '' पूर्व में भी एक पांच सितारा होटल में इसी तरह की कवायद शुरु की गई थी और कहा गया था कि यह लोग मोदी का रथ रोकेंगे। दो लड़के यह सोचकर निकले थे कि हम मोदी जी को रोक लेंगे लेकिन वो दोनों परास्त हुए देश और प्रदेश की सरकार पारदर्शिता से चल रही है। यह सभी दलों का अधिकार है कि वह किस से मिलता है, किससे गठबंधन करता है। यह दो नेताओं का गठबंधन है। यह कार्यकर्ताओं का गठबंधन कभी नहीं हो सकता है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनका कहना है कि उन्होंने पूंजीपतियों की गुलामी नहीं की है। लेकिन वह खुद ही पूंजीपति बन गईं। अब किस की गुलामी करेंगी। वह तो ब्लू बुक को सफेद करने में लगी हैं। करोड़ों रुपया काले से सफेद हो गया।
दरअसल, मायावती ने सालभर में हुई पार्टी की गतिविधियों पर लिखी गई अपनी किताब ‘ब्लू बुक-मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ का मंगलवार को विमोचन किया। यह ब्लू बुक का 14 वां संस्करण है। किताब हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लिखी गई है।
Post Comment