इंदिरा नूई होंगी वर्ल्ड बैंक चीफ पद की दावेदार? व्हाइट हाउस कर सकता है नामित..जानें कौन हैं नूई?
तो क्या इंदिया होंगी वर्ल्ड बैंक चीफ पद की दावेदार..? क्या व्हाइट हाऊस नूई पर लगाने जा रहा है दांव..? इस वक्त सबके ज़हन में यही सवाल है। दरअसल 'द न्यूयॉर्क टाइम्स के हवाले से ख़बर है कि इस बार व्हाइट हाउस यानि अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप भारतीय मूल की इंदिरा नूई को विश्वबैंक के नये प्रमुख के लिए दावेदार बना सकते हैं। जी हां...सूत्रों से ये जानकारी हासिल हुई है कि शीतल पेय बनाने वाली वैश्विक कंपनी पेप्सिको की एक्स सीईओ इन्दिरा नूई विश्व बैंक की चीफ पद के लिए नामांकन हो सकती हैं। हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि इंदिरा नामित होने के बाद नामांकन स्वीकार करेंगी या नहीं। आइए आपको बताते हैं इंदिरा नूई हैं कौन..?
कौन हैं इंदिरा नूई?
-इंदिरा नूई 63 साल की हैं जिनका जन्म भारत में 1955 में हुआ था।
-इंदिरा नूई का पहले नाम इंदिरा कृष्णमूर्ति था। साल 1981 में एमसॉफ्ट सिस्टम्स के प्रेजिडेंट राज के. नूई से शादी के बाद वो इंदिरा नूई बन गई।
- 1976 में कलकत्ता आईआईएम से इंदिरा पीजी डिप्लोमा हासिल कर चुकी हैं
- इन्होने येल यूनिवर्सिटी से पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी ली है।
- 1994 में इंदिरा नूई पेप्सिको कंपनी में सीएफओ थीं लेकिन 2006 में इन्हे कंपनी की प्रेजिडेंट और सीईओ बना दिया गया।
- बीते साल 2018 में ही इंदिरा नूई सीईओ वर्ल्ड मैगजीन की बेस्ट सीईओ इन द वर्ल्ड की लिस्ट में शामिल थीं।
- 2008 से 2017 तक फोर्ब्स मैगजीन इंदिरा नूई का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल करती रही है।
-2007 में नूई को पद्म भूषण भी मिल चुका है।
-इंदिरा नूई 63 साल की हैं जिनका जन्म भारत में 1955 में हुआ था।
-इंदिरा नूई का पहले नाम इंदिरा कृष्णमूर्ति था। साल 1981 में एमसॉफ्ट सिस्टम्स के प्रेजिडेंट राज के. नूई से शादी के बाद वो इंदिरा नूई बन गई।
- 1976 में कलकत्ता आईआईएम से इंदिरा पीजी डिप्लोमा हासिल कर चुकी हैं
- इन्होने येल यूनिवर्सिटी से पब्लिक एंड प्राइवेट मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री भी ली है।
- 1994 में इंदिरा नूई पेप्सिको कंपनी में सीएफओ थीं लेकिन 2006 में इन्हे कंपनी की प्रेजिडेंट और सीईओ बना दिया गया।
- बीते साल 2018 में ही इंदिरा नूई सीईओ वर्ल्ड मैगजीन की बेस्ट सीईओ इन द वर्ल्ड की लिस्ट में शामिल थीं।
- 2008 से 2017 तक फोर्ब्स मैगजीन इंदिरा नूई का नाम दुनिया की सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल करती रही है।
-2007 में नूई को पद्म भूषण भी मिल चुका है।
Post Comment