Header Ads

ads header

Breaking News

छत्तीसगढ़ / डीजीपी के निर्देश पर छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में क्राइम ब्रांच भंग

  • . बाकी जिलों में भी क्राइम ब्रांच को भंग करने की होगी कवायद  
  • क्राइम ब्रांच में भष्टाचार बढ़ने से डीजीपी अवस्थी ने दिया निर्देश 
  • .अब प्रदेश में सीआईडी पहले से और ज्यादा होगी मजबूत

रायपुर. प्रदेश के नए डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी के निर्देश पर सबसे पहले आईजी दीपांशु काबरा ने पांच जिलों में क्राइम ब्रांच और विशेष अपराध अनुसंधन सेल को भंग कर दिया है। प्रदेश के बाकी जिलों में भी क्राइम ब्रांच और विशेष अपराध अनुसंधन सेल को भंग करने की कार्रवाई जल्द होगी। 

क्राइम ब्रांच में भ्रष्टाचार बढ़ने पर डीजीपी ने दिया निर्देश

  1. 1-   आईजी दीपांशु काबरा ने शनिवार को रायपुर, बालौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद और        धमतरी में क्राइम ब्रांच को भंग कर दिया है। दीपांशु काबरा के अंडर में ये पांच जिले ही           आते हैं।
  2.     क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों को भेजा जाएगा पुलिस लाइन

    2- अब क्राइम ब्रांच में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा।    इसके बाद इन्हें थानों में पदस्थ किया जाएगा। क्राइम ब्रांच और विशेष अपराध अनुसंधन सेल को भंग करने के पीछे डीजीपी का तर्क है कि यहां भ्रष्टाचार बढ़ गया था। अपराध के अलावा जमीन के मामले में भी ये देखते थे। छोटे-छोटे मामलों में भी आम आदमी को परेशान किया जाता था।
  3. प्रदेश में सीआईडी को करेंगे मजबूत

    3-डीजीपी प्रदेश में सीआईडी को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। अब इसमें तेज-तर्रार लोग काम करेंगे जो बड़े से बड़े अपराधों का खुलासा जल्द से जल्द करेंगे।

No comments