मैंने परिभाषा बदली, अब सीएम जनता के बीच रहता है : चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा पृथ्वीपुर पहुंची। सीएम ने यहां कहा- संबल योजना गरीबों की जिंदगी बदलने का अभियान है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए बोले- पहले सीएम से मिलना काफी मुश्किल माना जाता था, लेकिन मैंने अपने कार्यकाल के दौरान सीएम की परिभाषा ही बदल दी है। मैं परिवार का सदस्य बनकर गरीब लोगों की लगातार सेवा करने में लगा हूं। अब मुख्यमंत्री जनता के बीच गांव-गांव में आकर खड़ा है।
सीएम ने कहा- सरकार का खजाना गरीबों की जिंदगी बदलने और खुशहाल बनाने को खोल दिया है। 2022 तक हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है।
पूर्व सरकारों ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया था। हमारी सरकार ने हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया है, जो भी पात्र शेष हैं, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। अब कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षकों की भर्ती सितंबर में होनी है। इसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए आरक्षित रहेंगी।
सिंचाई परियोजनाओं से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी
उन्होंने केन-बेतवा परियोजना की चर्चा करते हुए कहा- उप्र सरकार से चर्चा चल रही है, हमें अपने हिस्से का पानी मिलेगा। यह परियोजना क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। उन्होंने कहा पूर्व सरकारों ने सिंचाई परियोजनाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर ध्यान दिया होता तो आज बुंदेलखंड सूखे की चपेट में न होता। उन्होंने कहा- सौभाग्य योजना से हर गांव-मंजरे, टोलों में बिजली पहुंच रही है। क्षेत्र की 173 करोड़ की समूह नल-जल योजना की चर्चा करते हुए कहा योजना के तहत 150 गांवों में नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचेगा। संबल योजना के तहत हितग्राही को 200 रुपए में बिजली मुहैया होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने समाज के हर वर्ग की चिंता की है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया पृथ्वीपुर कार्यक्रम को किया हाईजैक : खबर के साथ फोटो नंबर 17 लगाएं।
सीएम कार्यक्रम के समापन के बाद पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा उनकी स्पीच हर बार एक जैसी होती है। उन्होंने कहा कि सभा में आए लोगों को उम्मीद थी कि सीएम आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जरूर जाएंगे, लेकिन जैसा भाजपा अपने बुजुर्गों की उपेक्षा करती आ रही है, उसी तरह सीएम ने महापुरुष डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण न कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। जिसके चलते मैंने उनके भाई होने के नाते डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण लोगों का मान रखा है । जैसे ही बृजेंद्र सिंह राठौर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सीएम के कार्यक्रम में आई भीड़ ने उनका तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
4 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नपाध्यक्ष ने किया स्वागत
टीकमगढ़। पुराना बस स्टैंड के पास स्थित जय स्तंभ पर देर रात पहुंचे सीएम का नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरि व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश गिरि ने अपने 4 हजार से अधिक समर्थकों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान आरबी सेन, सोनू खान, नंदकिशोर दीक्षित, एमडी सोनी, पुष्पेंद्र जैन, शशिप्रभा होंडा, सुनील होंडा सहित हजारों समर्थक उपस्थित थे।
5 साल के लिए फिर से दें अपना आशीर्वाद - खबर के साथ फोटो नंबर 15 व 16 लगाएं।
लिधौरा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद पृथ्वीपुर से जतारा जाते समय नगर में लोगों ने स्वागत किया। लोगों ने सीएम को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर को पर्याप्त पेयजल, सिंचाई व्यवस्था, बालक बालिकाओं के लिए खेल ग्राउंड, कृषि मंडी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की। जिस पर सीएम ने कहा कि सुजारा बांध एवं हरपुरा कैनाल से भरपूर पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने नगर एवं क्षेत्रवासियों को तहसील, कॉलेज, बाईपास रोड की सौगात पहली ही दे दी है। अब आप मुझे आशीर्वाद देकर फिर से फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाएं तो 5 वर्ष किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।
21 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर में सबसे पहले 21 करोड़ 14 लाख 11 हजार रुपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें जिले की विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर, के मोहनगढ़-बाबरी मार्ग के किमी 34, 8 में रमतला नाले पर उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य। मोहनगढ़-बाबरी मार्ग के कि.मी. 27, 8 में पटेरिया नाले पर उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य। टीकमगढ़ जिले के मंजना-दिगौड़ा मार्ग के किमी 11, 8 में पराई नदी (परेवाघाट) पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, पहंुचमार्ग एवं प्रोटेक्शन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 29,6 में स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नए उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 30,2 में स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नए उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 41,6 में जेवर नाले पर स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नये उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 31,2 में ककना-पोनल नाले पर स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नये उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। मडिया से अछरू माता मंदिर तक मार्ग लंबाई 1.60 किमी तथा शाउमावि अचर्रा, शाउमावि गोराखास, शाउमावि गौर, शाउमावि वर्माडांग तथा गौर तालाब का भूमिपूजन शामिल है।
य
आज से 16 तक दस बड़ी सभाएं लेंगे कमलनाथ
भोपाल | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनसभाएं लेंगे। वे शुक्रवार से 16 सितंबर तक देवसर, उमरिया, गंजबासौदा, दमोह, टीकमगढ़, लहार, मुरैना, पेटलावद, नीमच और देपालपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कई जगह वे एक दिन में दो सभाएं लेंगे।
अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी दूर करेंगे: नाथ ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी दूर करेंगे।
सरकार पर साधा निशाना : नाथ ने कहा कि सीएम ने चुनावी साल में 40 हजार शिक्षकों को भर्ती करने की बात कही है। 2013 में भी उन्होंने इस तरह के सपने दिखाए थे। वे फिर से चुनावी साल में नौकरियों का लालीपॉप दिखाकर युवाओं को धोखा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की सच्चाई सामने आ चुकी है लेकिन अब तक कालाधन सामन नहीं आया। उन्होंने तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए जूता खरीदी में भी कमीशनबाजी का आरोप लगाया।
पृथ्वीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह।
भारत की छवि खराब कर रहे राहुल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेशों में भारत की छवि खराब कर रहे हैं। वे विदेश यात्रा के दौरान कभी प्रधानमंत्री, कभी संघ ताे कभी भाजपा की आलोचना करते हैं। एक बार वाशिंगटन में मुझसे तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के बारे में कहा गया था कि वे अंडर अचीवर हैं। मैंने इसका विरोध जताते हुए कहा था कि वे किसी पार्टी के नहीं, बल्कि भारत के पीएम हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने की हमारी परंपरा कभी नहीं रही।
राहुल गांधी कौन सी परंपरा निभा रहे हैं ? कांग्रेस का राजनैतिक शिष्टाचार समाप्त हो चुका है। कांग्रेस सत्ता पाने कमर के नीचे वार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने का काम कर रही है। चप्पलें बांटी तो उसमें भी कैंसर लेकर आ गए। केंद्रीय एजेंसी से जांच के बाद चप्पल बांटी गईं थी। जनआशीर्वाद यात्रा में सरकारी खर्च के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा को जनसमर्थन मिलने से कांग्रेस बौखला गई है। अनर्गल आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में रेलवे नेटवर्क बेहतर करने पर हमारा जोर है। इसके लिए रेलवे से चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 साल पहले साढ़े सात लाख है. में सिंचाई होती थी, जिसकी क्षमता आज बढ़कर 40 लाख है. हो चुकी है। बुंदेलखंड में बीना- परियोजना से सवा 2 लाख एकड़ जमीन सिंचित होगी। केन-बेतवा परियोजना का लाभ प्रदेश को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए अंतिम चरण पर बात हो रही है। इस परियोजना से साढ़े 10 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले भी चुनाव हुए लेकिन इन चुनावों में मर्यादा ने सीमा लांघ ली है। लोकतंत्र में राजनैतिक प्रतिद्वंदता और विचारों में मतभेद होता है। मध्यप्रदेश की राजनीति ने संस्कार और संस्कृति को कभी नहीं भूला, लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस सत्ता के लिए संस्कारों को भूलकर अनर्गल और अमर्यादित आचरण कर रही है। कभी वो हमें नालायक कहते हैं तो कभी वेश्या का दर्जा देते हैं। कभी मदारी कहते हैं तो कभी जनरल डायर।
गृहमंत्री काे मांगनी पड़ी माफी- सभा स्थल के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में सर्किट हाउस जाने से मीडिया कर्मियों को रोकने और दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई। जिस पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को माफी मांगनी पड़ी।
सीएम ने कहा- सरकार का खजाना गरीबों की जिंदगी बदलने और खुशहाल बनाने को खोल दिया है। 2022 तक हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है।
पूर्व सरकारों ने गरीबी हटाने का सिर्फ नारा दिया था। हमारी सरकार ने हर गरीब को रहने के लिए जमीन का पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया है, जो भी पात्र शेष हैं, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे। अब कोई भी गरीब झोपड़ी में नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा शिक्षकों की भर्ती सितंबर में होनी है। इसमें 50 प्रतिशत स्थान बेटियों के लिए आरक्षित रहेंगी।
सिंचाई परियोजनाओं से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी
उन्होंने केन-बेतवा परियोजना की चर्चा करते हुए कहा- उप्र सरकार से चर्चा चल रही है, हमें अपने हिस्से का पानी मिलेगा। यह परियोजना क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। उन्होंने कहा पूर्व सरकारों ने सिंचाई परियोजनाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया। अगर ध्यान दिया होता तो आज बुंदेलखंड सूखे की चपेट में न होता। उन्होंने कहा- सौभाग्य योजना से हर गांव-मंजरे, टोलों में बिजली पहुंच रही है। क्षेत्र की 173 करोड़ की समूह नल-जल योजना की चर्चा करते हुए कहा योजना के तहत 150 गांवों में नल के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचेगा। संबल योजना के तहत हितग्राही को 200 रुपए में बिजली मुहैया होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने समाज के हर वर्ग की चिंता की है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने किया पृथ्वीपुर कार्यक्रम को किया हाईजैक : खबर के साथ फोटो नंबर 17 लगाएं।
सीएम कार्यक्रम के समापन के बाद पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर ने कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा उनकी स्पीच हर बार एक जैसी होती है। उन्होंने कहा कि सभा में आए लोगों को उम्मीद थी कि सीएम आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जरूर जाएंगे, लेकिन जैसा भाजपा अपने बुजुर्गों की उपेक्षा करती आ रही है, उसी तरह सीएम ने महापुरुष डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण न कर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई। जिसके चलते मैंने उनके भाई होने के नाते डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण लोगों का मान रखा है । जैसे ही बृजेंद्र सिंह राठौर ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया सीएम के कार्यक्रम में आई भीड़ ने उनका तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
4 हजार कार्यकर्ताओं के साथ नपाध्यक्ष ने किया स्वागत
टीकमगढ़। पुराना बस स्टैंड के पास स्थित जय स्तंभ पर देर रात पहुंचे सीएम का नपाध्यक्ष लक्ष्मी गिरि व पूर्व नपाध्यक्ष राकेश गिरि ने अपने 4 हजार से अधिक समर्थकों के साथ जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान आरबी सेन, सोनू खान, नंदकिशोर दीक्षित, एमडी सोनी, पुष्पेंद्र जैन, शशिप्रभा होंडा, सुनील होंडा सहित हजारों समर्थक उपस्थित थे।
5 साल के लिए फिर से दें अपना आशीर्वाद - खबर के साथ फोटो नंबर 15 व 16 लगाएं।
लिधौरा। सीएम शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद पृथ्वीपुर से जतारा जाते समय नगर में लोगों ने स्वागत किया। लोगों ने सीएम को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें नगर को पर्याप्त पेयजल, सिंचाई व्यवस्था, बालक बालिकाओं के लिए खेल ग्राउंड, कृषि मंडी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग की। जिस पर सीएम ने कहा कि सुजारा बांध एवं हरपुरा कैनाल से भरपूर पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने नगर एवं क्षेत्रवासियों को तहसील, कॉलेज, बाईपास रोड की सौगात पहली ही दे दी है। अब आप मुझे आशीर्वाद देकर फिर से फूल पर मोहर लगाकर विजय बनाएं तो 5 वर्ष किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।
21 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री ने पृथ्वीपुर में सबसे पहले 21 करोड़ 14 लाख 11 हजार रुपए की लागत के 13 कार्यों का भूमिपूजन किया। जिसमें जिले की विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर, के मोहनगढ़-बाबरी मार्ग के किमी 34, 8 में रमतला नाले पर उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य। मोहनगढ़-बाबरी मार्ग के कि.मी. 27, 8 में पटेरिया नाले पर उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य। टीकमगढ़ जिले के मंजना-दिगौड़ा मार्ग के किमी 11, 8 में पराई नदी (परेवाघाट) पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, पहंुचमार्ग एवं प्रोटेक्शन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 29,6 में स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नए उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 30,2 में स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नए उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 41,6 में जेवर नाले पर स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नये उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। टीकमगढ़-ओरछा मार्ग के किमी 31,2 में ककना-पोनल नाले पर स्थित पुराने जलमग्न पुल को तोड़कर नये उच्चस्तरीय पुल, पहंुचमार्ग, सुरक्षा कार्य एवं डायवर्सन कार्य। मडिया से अछरू माता मंदिर तक मार्ग लंबाई 1.60 किमी तथा शाउमावि अचर्रा, शाउमावि गोराखास, शाउमावि गौर, शाउमावि वर्माडांग तथा गौर तालाब का भूमिपूजन शामिल है।
य
आज से 16 तक दस बड़ी सभाएं लेंगे कमलनाथ
भोपाल | प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए जनसभाएं लेंगे। वे शुक्रवार से 16 सितंबर तक देवसर, उमरिया, गंजबासौदा, दमोह, टीकमगढ़, लहार, मुरैना, पेटलावद, नीमच और देपालपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। कई जगह वे एक दिन में दो सभाएं लेंगे।
अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी दूर करेंगे: नाथ ने चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक में कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टर्स की कमी दूर करेंगे।
सरकार पर साधा निशाना : नाथ ने कहा कि सीएम ने चुनावी साल में 40 हजार शिक्षकों को भर्ती करने की बात कही है। 2013 में भी उन्होंने इस तरह के सपने दिखाए थे। वे फिर से चुनावी साल में नौकरियों का लालीपॉप दिखाकर युवाओं को धोखा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी की सच्चाई सामने आ चुकी है लेकिन अब तक कालाधन सामन नहीं आया। उन्होंने तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए जूता खरीदी में भी कमीशनबाजी का आरोप लगाया।
पृथ्वीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह।
भारत की छवि खराब कर रहे राहुल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सागर में मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विदेशों में भारत की छवि खराब कर रहे हैं। वे विदेश यात्रा के दौरान कभी प्रधानमंत्री, कभी संघ ताे कभी भाजपा की आलोचना करते हैं। एक बार वाशिंगटन में मुझसे तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के बारे में कहा गया था कि वे अंडर अचीवर हैं। मैंने इसका विरोध जताते हुए कहा था कि वे किसी पार्टी के नहीं, बल्कि भारत के पीएम हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों में जाकर देश को बदनाम करने की हमारी परंपरा कभी नहीं रही।
राहुल गांधी कौन सी परंपरा निभा रहे हैं ? कांग्रेस का राजनैतिक शिष्टाचार समाप्त हो चुका है। कांग्रेस सत्ता पाने कमर के नीचे वार कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने का काम कर रही है। चप्पलें बांटी तो उसमें भी कैंसर लेकर आ गए। केंद्रीय एजेंसी से जांच के बाद चप्पल बांटी गईं थी। जनआशीर्वाद यात्रा में सरकारी खर्च के सवाल पर उन्होंने कहा कि यात्रा को जनसमर्थन मिलने से कांग्रेस बौखला गई है। अनर्गल आरोप लगा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र में रेलवे नेटवर्क बेहतर करने पर हमारा जोर है। इसके लिए रेलवे से चर्चा चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 15 साल पहले साढ़े सात लाख है. में सिंचाई होती थी, जिसकी क्षमता आज बढ़कर 40 लाख है. हो चुकी है। बुंदेलखंड में बीना- परियोजना से सवा 2 लाख एकड़ जमीन सिंचित होगी। केन-बेतवा परियोजना का लाभ प्रदेश को अधिक से अधिक मिले, इसके लिए अंतिम चरण पर बात हो रही है। इस परियोजना से साढ़े 10 लाख एकड़ जमीन में सिंचाई होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहले भी चुनाव हुए लेकिन इन चुनावों में मर्यादा ने सीमा लांघ ली है। लोकतंत्र में राजनैतिक प्रतिद्वंदता और विचारों में मतभेद होता है। मध्यप्रदेश की राजनीति ने संस्कार और संस्कृति को कभी नहीं भूला, लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस सत्ता के लिए संस्कारों को भूलकर अनर्गल और अमर्यादित आचरण कर रही है। कभी वो हमें नालायक कहते हैं तो कभी वेश्या का दर्जा देते हैं। कभी मदारी कहते हैं तो कभी जनरल डायर।
गृहमंत्री काे मांगनी पड़ी माफी- सभा स्थल के बाद प्रेस कान्फ्रेंस में सर्किट हाउस जाने से मीडिया कर्मियों को रोकने और दुर्व्यवहार को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई। जिस पर गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को माफी मांगनी पड़ी।
Post Comment