Header Ads

ads header

Breaking News

रायसेन में 6 घंटे में 16 सेमी बारिश, चौतरफा पानी से घिरा शहर, घरों में घुसा पानी, विदिशा में सात गांव बाढ़ से घिरे; 18 को रेस्क्यू कर निकाला

रायसेन/विदिशा.  सोमवार-मंगलवार की रात 6 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश ने रायसेन और विदिशा की सड़कें और गलियों में जलभराव की स्थिति बन गई। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। घरों में सांप निकलने से लोगों को ऊंचे स्थानों में शरण लेना पड़ी।
रायसेन जिले में 16 सेमी जबकि विदिशा तहसील में 6.4 सेमी और जिले में 3.3 सेमी बारिश होने से नाले उफान पर आ गए। रायसेन का विदिशा, भोपाल, सागर समेत अन्य स्थानों से सड़क संपर्क टूट गया। बारना नदी के पुल पर पानी आने से दो घंटे से अधिक समय तक जयपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे क्रमांक 12 बंद रहा। वहीं विदिशा जिले में लालखेड़ी और सजदाखेड़ी गांव में बाढ़ के हालात हैं, जबकि विदिशा-रायसेन, विदिशा-अशोकनगर-गुना, पठारी-खुरई, विदिशा-गैरतगंज, हैदरगढ़-बैगमगंज, बासौदा-विदिशा-कुरवाई का सड़क संपर्क टूट गया। विदिशा एसडीएम चंद्रप्रताप गौहल ने बताया कि रामगढ़ में बाढ़ में फंसे 7 लोगों को और लालाखेड़ी की बाढ़ में फंसे 11 लोगों को रेस्क्यु कर सुरक्षित निकाला गया है।

इधर, मंदसौर में नाले में कार बही, 4 लोगों की मौत : धमनार-बड़वन रोड स्थित पुलिया से मंगलवार दोपहर एक कार बहकर नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार सीमेंट कंपनी के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिया पर पानी होने से एक ग्रामीण ने कार सवारों को रोका भी लेकिन वे नहीं माने। जैसे ही कार पुलिया के बीचों-बीच पहुंची पानी के तेज बहाव के साथ वह नाले में गिर गई। और ग्रामीण मौके पर पहुंचते उससे पहले कार काफी आगे तक बह गई और करीब एक किमी दूर मिली। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से कार व उसमें सवार लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में जेके सीमेंट के डिस्ट्रीब्यूटर नीमच निवासी अरविंद राजमल नागौरी (60) व मेघदूत नगर निवासी दीपक अग्रवाल (35), रायसेन निवासी राहुल माहेश्वरी (30) व चालक नीमच निवासी नवरत्न गोयल  (50) हैं।

No comments