Header Ads

ads header

Breaking News

भारत ने 15 साल बाद जूनियर वर्ल्‍ड कप हॉकी जीता

junior hockey world cup 2016

लखनऊ: जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार भारतीय टीम ने 15 साल बाद जूनियर वर्ल्‍ड कप हॉकी का खिताब जीत लिया. फाइनल में भारतीय टीम ने बेल्जियम को 2-1 से हराया.

भारत की ओर से दोनों गोल मैच के पहले हाफ में दागे गए. गुरजंत सिंह ने मैच के 8वें मिनट में भारतीय टीम के लिए पहला गोल किया. सिमरनजीत सिंह ने 22वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी. बेल्जियम ने मैच के 78वें मिनट में अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल दागा.

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विजेता भारतीय टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी प्रदान की. राज्यपाल राम नाइक ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. भारतीय हॉकी प्रेमियों ने ऐसा मंजर बरसों बाद देखा जब टीम के हर मूव पर दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में 'इंडिया इंडिया' के नारे लग रहे थे. मैदान के चारों ओर दर्शक दीर्घा में तिरंगे लहरा रहे थे.


हूटर के साथ ही कप्तान हरजीत सिंह की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर भंगड़ा शुरू कर दिया. उनके साथ दर्शक भी झूम उठे. खुशी के मारे कोच हरेंद्र सिंह अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख सके.

भारत तीसरी बार जूनियर वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचा था. इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के होबर्ट में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 6-1 से हराकर एकमात्र जूनियर वर्ल्‍ड कप जीता था. वहीं 1997 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. भारत 11 साल पहले रोटरडम में कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था और उस समय भी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ही थे.

No comments