12वीं पास के लिए एयर इंडिया में हो रही है भर्ती,
![]() |
job |
नई दिल्ली,
एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को 112 जूनियर कस्टमर एजेंट और कस्टमर एजेंट चाहिए। इन पदों को कंपनी मुंबई में एयरपोर्ट/ स्टेशन पर ग्राउंड ड्यूटी के लिए भरेगी। सभी भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू से भरा जाएगा। इसमें पुरुष के अलावा महिलाएं भी भाग ले सकती हैं।
जूनियर कस्टमर एजेंट योग्यता : बारहवीं की परीक्षा में पास हो। अंग्रेजी बोलने में कुशलता हो। किसी एयरलाइन/ एयरलाइन ट्रैवल एजेंसी/ ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में फेयर, रिजर्वेशन, टिकटिंग और कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर चेक-इन/ कार्गो हैंडलिंग में से किसी क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो।
कस्टमर एजेंट योग्यता : किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो। अंग्रेजी बोलने में दक्षता हो। किसी एयरलाइन/ एयरलाइन ट्रैवल एजेंसी/ ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में फेयर, रिजर्वेशन, टिकटिंग और कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर चेक-इन/ कार्गो हैंडलिंग में से किसी क्षेत्र में छह महीने तक काम करने का तजुर्बा हो।
अधिकतम आयु (दोनों पदों के लिए) : 1 दिसंबर 2016 को 30 वर्ष।
वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन : 16 दिसंबर 2016 (सुबह 9 बजे से)
आवेदन शुल्क : 500 रुपये
No comments