Header Ads

ads header

Breaking News

12वीं पास के लिए एयर इंडिया में हो रही है भर्ती,

job

नई दिल्ली,  

एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड को 112 जूनियर कस्टमर एजेंट और कस्टमर एजेंट चाहिए। इन पदों को कंपनी मुंबई में एयरपोर्ट/ स्टेशन पर ग्राउंड ड्यूटी के लिए भरेगी। सभी भर्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू से भरा जाएगा। इसमें पुरुष के अलावा महिलाएं भी भाग ले सकती हैं।

जूनियर कस्टमर एजेंट योग्यता : बारहवीं की परीक्षा में पास हो। अंग्रेजी बोलने में कुशलता हो। किसी एयरलाइन/ एयरलाइन ट्रैवल एजेंसी/ ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में फेयर, रिजर्वेशन, टिकटिंग और कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर चेक-इन/ कार्गो हैंडलिंग में से किसी क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो।

कस्टमर एजेंट योग्यता : किसी विषय में बैचलर डिग्री हो। कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी हो। अंग्रेजी बोलने में दक्षता हो। किसी एयरलाइन/ एयरलाइन ट्रैवल एजेंसी/ ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी में फेयर, रिजर्वेशन, टिकटिंग और कंप्यूटराइज्ड पैसेंजर चेक-इन/ कार्गो हैंडलिंग में से किसी क्षेत्र में छह महीने तक काम करने का तजुर्बा हो।
अधिकतम आयु (दोनों पदों के लिए) : 1 दिसंबर 2016 को 30 वर्ष।

वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन : 16 दिसंबर 2016 (सुबह 9 बजे से)

आवेदन शुल्क : 500 रुपये


No comments