हत्या करके भाग रहे युवक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
- संतकबीर नगर के धनघटा इलाके की घटना, 2 हत्याओं से इलाके में तनाव
- भीड़ द्वारा हत्या करने के मामले में कुछ लोग हिरासत में लिए गए
संतकबीर नगर. युवक की हत्या करके भाग रहे एक व्यक्ति को गांववालों ने पीट-पीटकर मार डाला। घटना संतकबीर नगर के गोविंदगंज बाजार की है। दो हत्याओं से इलाके में तनाव है। पुलिस ने भीड़ द्वारा हत्या किए जाने के मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, गागरगांड गांव का सर्वेश यादव (25) बुधवार शाम गोविंदगंज बाजार आया था। वहां पहुंचे सलमान (24) ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर वह भाग रहा था तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। लाठी-डंडों से पीटा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग की वजह से मारी थी गोली
मामला दो समुदायों का होने की वजह से इलाके में भारी तनाव है। एसपी आकाश तोमर ने बताया कि फरवरी-2017 में भी सर्वेश पर हमला हुआ था। मामले में सलमान और उसके पिता रहमान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था। तीन महीने पहले ही पिता-पुत्र जेल से छूटकर आए थे। पुलिस ने बताया कि सलमान को शक था कि उसकी बहन का सर्वेश से प्रेम प्रसंग है।
Post Comment