दुनिया में हलकटों की कमी नहीं है. 23 तस्वीरें
जब से सोशल मीडिया का चलन शुरू हुआ है, कुछ बेहद बुद्धीजीवी लोग इन जगहों पर अकसर नज़र आ जाते हैं. कभी अपनी लेखनी की वजह से तो कभी अपनी तस्वारों की वजह से. हम किन महान पुरूषों की बात कर रहे हैं, वो आपको इस पोस्ट की तस्वीरों को देख कर पता चलेगा. लेकिन एक बात तो मैं आपसे दावे के साथ कह सकता हूं कि इन महापुरूषों की तस्वीरें देख कर आपके मुंह से एक बार तो ज़रूर निकलेगा कि 'ये क्या चूति@## है'.
1. 'सिंघम एक बार फ़िर रिटर्न' और वो भी लड़की बन कर
2. भाई तेरा नसीब बड़ा ख़राब है
3. केजरीवाल ने ये तस्वीर देखी है या नहीं
4. भूतनी भी फ़िर से मर जाएगी
5. दबंग ख़ान बेचारा
6. ये सस्ता Arnold है लेकिन ज़रा डोले देखो इसके
7. ये शख़्स चु@##@ में PHD करने दुबई गए थे
8. अब बस कर भाई, और नहीं झेला जा रहा
9. प्यार है या आत्महत्या करने के लिए उकसा रहा है ये?
10. ये भारत में वर्ल्ड फ़ेमस हैं
11. इंसान से बड़ी बाईक है
12. अंकल ने किया इस लड़की के लिए आग का दरिया पार
13. बेवकूफ़ों का रोल-मॉडल है ये
14. ऐसे दोस्त हों तो शाहरुख ख़ान का भी हाल बुरा ही होता है
15. ब्रैड पिट आत्महत्या कर लेगा
16. इसने तो हद ही कर दी, सुपरमैन से दोस्ती कर ली
17. भारतीय Hulk
18. नेहा इस तस्वीर को मत देखना
19. यार तेरा सुपर स्टार
20. वाह! प्यार हो तो ऐसा
21. इसका नाम लड्डू होना चाहिए
22. अबे जलता है ये
23. इसके लिए मैं भी कुछ नहीं लिख सकता
Image Source: dailymoss
Tags:
courtesy- http://www.gazabpost.com/desis-who-did-not-photoshop/
दुनिया में हलकटों की कमी नहीं है. 23 तस्वीरें
Reviewed by News Day Today
on
December 09, 2016
Rating: 5

No comments