Header Ads

ads header

Breaking News

140 किमी की तेजी से चली हवाओं ने बरपाया कहर, 4 की मौत


vardah cyclone

चक्रवाती तूफान वरदा चेन्नई तट से टकराया
4 लोगों की मौत, कई घायल
भारी बारिश और तेज हवाओं से पेड़ गिरे
सेना ने संभाला मोर्चा
तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हाई अलर्ट
वरदा यानि लाल गुलाब
चेन्नई। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'वरदाÓ चेन्नई के उत्तर में समुद्र तट से टकरा गया। तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई कई जगह पेड़ उखड़ गए। तमिलनाडु में इस तूफान की वजह से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। और दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। 50 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में वरदा के चलते आर्मी, नेवी और एयरफोर्स हाई अलर्ट पर हैं। करीब 16000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। चेन्नई एयरपोर्ट से 6 बजे तक सभी तरह के ऑपरेशन बंद हैं। तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में एनडीआरएफ की 19 टीमें तैनात हैं। 130 से 140 किमी रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
नौसेना का ऑपरेशन मदद
नौसेना अपने ऑपरेशन मदद के साथ तैयार है। नौसेना के दो युद्धपोत तैनात हैं और युद्धपोत पर मेडिकल टीमें, राहत सामग्री जैसे- कपड़े, कंबल और दवाइयां तैयार की गई हैं। गोताखोरों की 22 टीमें तैयार हैं। सेना की 7 टुकडिय़ांं भी तैनात हैं। तूफान के चलते कई इलाकों की बिजली को बंद कर दिया गया है, ताकि अनहोनी से बचा जा सके। तटीय इलाकों से लोगों को बाहर निकाला गया है। अगले 2 घंटे भारी बारिश की संभावना के चलते लोगों से घर में रहने की अपील की गई है।
कमजोर नहीं होगा तूफान
भारतीय मौसम विभाग की ओर से पहले यह अनुमान जताया गया था कि यह अपनी तीव्रता कम करेगा,लेकिन बाद में कहा गया कि यह तट से टकराने के बावजूद कमजोर नहीं होगा।
कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश
चेन्नई, तिरूवल्लूर एवं कांचीपुरम जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है और इन जिलों में तेज हवाएं भी चल रही हैं। इन इलाकों के कई हिस्सों में एहतियातन विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई है। थल सेना, नौसेना एवं वायु सेना के साथ सशस्त्र बलों को भी तैयार रहने को कहा गया है ताकि कभी भी आवश्यकता पडऩे पर उन्हें तैनात किया जा सके।
पाकिस्तान ने दिया वरदा नाम
चक्रवर्तीय तूफान वरदा का नाम पाकिस्तान ने दिया है। फिलहाल इस चक्रवात का असर बंगाल की खाड़ी में है।

लोगों से अपील सावधानी बरतें
तमिलनाडु में एनडीआरएफ की सात और आंध्र प्रदेश में छह टीमें मौजूद हैं। वरदा से निपटने के लिए वायुसेना को भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि तूफान के दौरान वे पेड़ों के नीचे न खड़े हों और न ही अपनी गाडिय़ों को उनके आसपास लगाएं।
छुट्टी की घोषणा
तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की
मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समंदर में नहीं जाने को कहा गया ह। वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है। इसके तहत स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहे।
आंध्र प्रदेश में भी हाई अलर्ट
इसके मद्देनजर आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने नेल्लोर जिला प्रशासन से 255 निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का निर्देश दिया ह। इसी बीच जिले में आज सुबह से बारिश हो रही है। वरदा के प्रभाव के कारण नेल्लोर और चित्तूर जिलों में भारी बारिश की संभावना ह। नेल्लोर जिले के सूलूरपेटा मंडल में सोमवार सुबह 30 लोगों को राहत शिविर में भेजा गया। दक्षिण मध्य रेलवे ने चक्रवात को देखते हुए सूलूरपेटा और चेन्नई के बीच चलने वाली कुछ सवारी रेलगाडिय़ों को रद्द कर दिया ह। विजयवाड़ा-चेन्नई-विजयवाड़ा पिनाकिनी एक्सप्रेस और कुछ अन्य एक्सप्रेस रेलगाडिय़ों के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं।

No comments