हे भगवान! दुल्हन के सामने अजब संकट
![]() |
jabalpur bride problem |
ढाई लाख निकालने की परमिशन लेने कलेक्टर के पास पहुंची दुल्हन
जबलपुर में परिवार के सामने आया संकट, कलेक्टर ने दिखाया रास्ता
जबलपुर।
नोट बंदी की समस्या से जहां देशभर की जनता जूझ रही है वहीं मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक मामला सामने आया है। जब एक दुल्हन शिखा सेन बैंक से ढाई लाख रुपए निकालने के लिए कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी से अनुमति लेने पहुंच गईं। दुल्हन के साथ उसका परिवार भी था। उसे आस थी कि कलेक्टर की अनुमति के बाद उन्हें बैंक से पैसा मिल जाएगा, लेकिन आरबीआई की ओर से ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं जिस पर कलेक्टर की अनुमति से बैंक पैसा दे सके। हालांकि परिवार की समस्या सुनने के बाद कलेक्टर ने बैंक को चेकबुक जारी करने के निर्देश दिए है, जिससे उनका काम चल जाए। परिवार का अकाउंटर यूनियन बैंक में है। दुल्हन का कहना है कि जब हम शादी का कार्ड लेकर बैंक गए तो मैंनेजर ने हमें यह बताया? कि आप पैसा निकालने की अनुमति कलेक्टर से लें, जिसके बाद हम यहां पहुंचे हैं, लेकिन यहां आकर पता चला कि वे भी इसके लिए अनुमति नहीं दे सकते। बैंक हमें चेकबुक भी नहीं दे रही थी, इस समस्या को कलेक्टर जी ने सुलझा दिया है। यह अकेला मामला नहीं है, मंगलवार सुबह से कलेक्टर के पास शादी के ऐसे और भी मामले पहुंचे हैं, जिस पर उन्होंने बैंकों को चेकबुक जारी करने के निर्देश दिए।
Post Comment