Header Ads

ads header

Breaking News

पति जो अपनी पत्नी के लिए रखते हैं करवाचौथ का व्रत


बुधवार को निर्जला व्रत रखकर रात को चांद के साथ पति को निहारने के बाद ही महिलाएं इस व्रत को खोलेंगी. लेकिन बदलते वक्त के साथ अब पतियों की सोच ने भी इस व्रत को सिर्फ महिलाओं के लिए न मानकर खुद भी इसमें भी भागीदारी निभाने का फैसला किया है.

हमने देश भर में कुछ ऐसे पतियों को ढूंढा है जो अपनी पत्नियों के लिए पूरी शिद्दत से व्रत रखते हैं.
क्या करवा चौथ के बारे में ये बातें जानते हैं आप
मैं पिछले चार साल से अपनी पत्नी के लिए यह व्रत कर रहा हूं. सच कहूं तो जब पति-पत्नी दोनों लोग मिलकर इस व्रत को करते हैं तो ये व्रत और भी आसान लगने लगता है और कैसे ये दिन भूखे-प्यासे कट जाता है पता भी नहीं चलता.

सुनील ने बताया कि हम दोनों कामकाजी कपल हैं और आज की इस भाग दौड़ की जिंदगी में जहां एक दूसरे के लिए वक्त निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. ऐसे में एक दूसरे के साथ बिताए ये छोटे-छोटे से लम्हें बहुत खुशी देते हैं और रिश्तों में एक ताजगी लाने का काम करते हैं.
....और वैसे भी अब लोगों की सोच थोड़ी बदली हैं जब मैंने अपने परिवार और दोस्तों को बताया कि मैं भी अपनी पत्नी स्वीन खन्ना के साथ व्रत रख रहा हूं तो ऐसा नहीं की उन्होंने मजाक उड़ाया या कुछ छींटाकशी की. सबने इसे सकारात्मक तौर पर लिया. मेरे लिए सबसे अच्छी बात है कि मुझे अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताने का एक और मौका मिल जाता है.
इन गानों से बनाइए अपना करवाचौथ स्पेशल
हम लोग इस दिन सुबह पूजा करने के बाद घूमते फिरते हैं...मूवी देखते हैं....एन्जॉय करते हैं और बस पूरा दिन कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता.
- दिल्ली के जनकपुरी इलाके के रहने वाले संजय मनोज गुप्ता ने बताया कि ये मुझे भी लगा क्यों ना पत्नी के इस दिन को खास बनाने के लिए हम भी अपनी पत्नी का सहयोग दें. जब एक पत्नी हमारे लिए इतना कठिन व्रत रख सकती हैं तो हम क्यों नहीं.
इन बातों का रखेंगी ख्याल तो इस करवाचौथ में चांद सी दिखाई देंगी आप

जब हमारी बात जोधपुर के रहने वाले मयंक गौड़ से हुई तो उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन साल से अपनी पत्नी कीर्ति के लिए व्रत रख रहे हैं. उनके अनुसार व्रत रखने में हर्ज ही क्या अगर कोई हमारे लिए मंगलकामना कर सकता है तो हम क्यों नहीं कर सकते. अपनी पत्नी के लिए व्रत रखना मेरे लिए तो सम्मान की बात है. वैसे भी इस पर्व का मतलब तो यही दिखाना होता है ना कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. तो मेरे लिए मेरी पत्नी की खास अहमियत है मेरी जिंदगी में. इस दिन को हम मिलकर एन्जॉय करते हैं....घूमते हैं...शाम होने पर पूजा करते हैं...बस मेरी यही कोशिश रहती हैं अपनी बीवी के लिए इस दिन को कैसे खास बनाया जा सकता है.

No comments