कहीं आपके एटीएम ब्लॉक तो नहीं हो गया, जरा चेक कर लें
ATM में वायरस: SBI ने ब्लॉक किए छह लाख डेबिट कार्ड
एक बार अपना एटीएम चेक कर ले क्योंकि कही वो ब्लॉक तो नहीं हो गया. डरने की जरुरत नहीं है बस सतर्क रहें .दरअसल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आपके एटीएम की सुरक्षा के लिए ऐसा किया है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने छह लाख डेबिट कार्ड ब्लॉक कर दिए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सुरक्षा में सेंध करने की वजह से एसबीआई ने यह फैसला किया है। बैंक के सूत्रों के मुताबिक, एसबीआई के नेटवर्क से बाहर के किसी एटीएम से कोई गड़बड़ी है। यह पहली बार हुआ है, जब किसी बैंक को इतने बड़े स्तर पर डेबिट कार्ड ब्लॉक करने पड़े हों। इस संबंध में एसबीआई के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर शिव कुमार भसीन ने बताया कि यह सुरक्षा में सेंध की वजह से हुआ है। हालांकि, उन्होंने यह भी दावा किया कि यह खराबी उनके बैंकिंग सिस्टम से जुड़ी नहीं है। उनका कहना है कि कई अन्य बैंकों को भी इस समस्या का दो-चार होना पड़ रहा है। यह समस्या लंबे समय से चल रही है। भसीन ने बताया कि इस वायरस से कुछ एटीएम प्रभावित हुए हैं। जब लोग वायरस से प्रभावित एटीएम में कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो डेटा चोरी होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
courtesy -अमर उजाला
No comments